sealed the lab

Charkhi Dadri : बिना जांच के मरीजो को दी जा रही थी झूठी रिपोर्ट, CM Flying टीम ने लैब को किया सिल

चरखी दादरी बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के चरखी दादरी में जांच किए बिना ही मरीजों को झूठी रिपोर्ट देने पर स्वास्थ्य विभाग ने लोहारू रोड स्थित एक लैब को सील किया है। टीम को जांच के दौरान लैब में अन्य भी अनियमितताएं मिलीं। इस पर विभाग ने लैब संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है।

गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता वीरवार को दादरी पहुंचा। यहां से गुप्तचर विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम को साथ लेकर लोहारू रोड स्थित कोर लैब में दबिश दी गई। संयुक्त टीम करीब दोपहर 12 बजे लैब पहुंची और शाम साढ़े 6 घंटे तक जांच की। इस दौरान सामने आया कि जांच किए बिना ही लैब में मरीजों की फर्जी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। टीम ने जब इस संबंध में सवाल किए तो वहां मौजूद कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे पाए। टीम के सदस्यों ने मशीनों की जांच की तो उनमें भी अनियमितताएं पाई गईं। इन पर संज्ञान लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लैब को सील कर दिया और शिकायत शहर थाना पुलिस को भी दी है। डिप्टी सीएमओ डॉ. अंकुर ने बताया कि शिकायत में पुलिस से विभिन्न धाराओं के तहत लैब संचालक पर मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिस पैथोलॉजिस्ट की डिग्री के सहारे लैब चलाई जा रही है, उसमें पता अलीगढ़ का है। उन्होंने बताया कि टीम में पैथोलॉजिस्ट को जांच में सहयोग करने के लिए बुलाया, लेकिन वहां नहीं पहुंच पाया। डिप्टी सीएमओ डॉ. अंकुर ने बताया कि लैब में थायराइड जांच का रिकॉर्ड भी खंगाला गया। इस दौरान सामने आया कि थायराइड की तीन जांच की जाती हैं, लेकिन लैब में एक जांच कर तीनों रिपोर्ट भरकर मरीजों को दी जा रही थी। इसके अलावा लैब की कुछ मशीनों में भी अनियमितता मिली है। लैब में अन्य प्रबंध भी नियमानुसार नहीं मिले। बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण यहां नियमानुसार नहीं किया जा रहा था। इसके चलते प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड एसडीओ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड की ओर से भी लैब संचालक को नोटिस दिया जाएगा।

Whatsapp Channel Join