हरियाणा के पानीपत शहर के प्रताप पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्रागंण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई देकर हर्ष व उत्साह के साथ विदा किया। ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर विदाई समारोह में स्वागत किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक व एकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। चारों ओर खुशी के माहौल से वातावरण गुंजायमान हो गया।
कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं को टाईटल व शैस दिए गए। इस महत्वपूर्ण दिवस पर प्राचार्या द्वारा बारहवीं कक्षा से श्रेष्ठतम विद्यार्थियों का चुनाव किया गया। कुणाल मलिक को मिस्टर फेयरवेल और हरमनप्रीत कौर को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा एवं अध्यापकगण को टाइटल व उपहार देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्राचार्या ने बच्चों को सबोंधित करते हुए उज्ज्वल भविष्य हेतु एवं लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आशीर्वाद एवं अपनी शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में शिक्षक व छात्र-छात्राए उपस्थित थे।