Ballu wrestler died due to 10 bullets

Faridabad में 2 बदमाशों ने 8 सेकेंड में किए 15-16 फायर, 10 गोलियां लगने से Ballu Wrestler की मौत, CCTV से खुलासा

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

फरीदाबाद में मंगलवार को दिल्ली से तड़ीपार किए जाने वाले सूरजभान उर्फ पहलवान बल्लू की गोलियों से हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार शाम के कुछ ही समय बाद स्थानीय जिम के बाहर हुई, जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

जानकारी अनुसार सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान पहले दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के दिनपुर गांव का रहने वाला था, फिलहाल फरीदाबाद के वाईएमसीए में किराये पर रह रहा था। उसकी जान किसी ने जिम से निकलते ही ले ली, जब उसने अपनी बुलेट बाइक स्टार्ट की। दो बदमाश गाड़ी से उतरकर उसके पास पहुंचे और 8 सेकेंड के भीतर उस पर करीब 15 से 16 राउंड फायर किया, जिसमें 10 से ज्यादा गोलियां बल्लू को लगी। बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फिर तेजी से फरार हो गए। जिम के बाहर पड़ा बल्लू पहलवान का खून से लथपथ शव और पास में उसकी बुलेट बाइक थी। घटना के बाद फरीदाबाद पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी भेजी और हमलावरों की पहचान के लिए जांच शुरू की है।

download 3 4

गैंगस्टर कपिल सांगवान का था करीबी

Whatsapp Channel Join

बल्लू पहलवान का करीबी दोस्त ने बताया कि वह दिल्ली के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के करीबी थे। नंदू दोनों सगे भाई ज्योति बाबा के साथ हैं और वह फिलहाल जेल में बंद है। इसके पीछे की कहानी में शामिल है कि बल्लू गवाह बनने के लिए तैयार में था और इसलिए उसकी जान को खतरा था। बल्लू ने गवाही देने से पहले कहा था कि नंदू ने ही उसके जीजा का मर्डर करवाया था, जिसमें उसे गवाह बनना था।

download 4 1

कलेक्शन मनी इकट्ठा करने का था काम

उन्होंने बताया कि दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि गैंगस्टर मंजीत महाल जो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है, बल्लू की हत्या करवा सकता था, ताकि वह उसके खिलाफ गवाही न दें, पुलिस दोनों पहलुओं को देख रही है। बल्लू पहलवान के साथ जुड़ी एक और स्थिति यह है कि उसका कलेक्शन मनी इकट्ठा करने का काम था, जिससे पुलिस ने उसे तड़ीपार किया था। यह जानकर पुलिस की टीमें उसके करियर और गैंगस्टर के साथी की जांच कर रही हैं।