फरीदाबाद जिले के शाहजहांपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते हुए झगड़े में चाकू मारकर की गई पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार गया है। जिनमें से 2 को जेल भेजा गया और 2 पुलिस रिमांड पर है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहित, हंसू, महिला श्यामवती व पुष्पा शामिल है। आरोपी गांव शाहजहांपुर निवासी हैं।
पुलिस कर्मी ने बताया कि शाहजहांपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते हुए झगड़े में चाकु मारकर बाप बेटे की हत्या की गई थी। उस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। महिला आरोपी श्यामवती और पुष्पा को जेल भेजा गया, वहीं आरोपी मोहित तथा हंसू को पुलिस ने 2 दिन के रिमांड पर लिया है। छान्यसा थाने में हत्या सहित संगीत धाराओं के तहत 10 से 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच की टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस रिमांड के दौरान अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
रास्ते पर चल रहा था विवाद
मामले में गांव के ही रहने वाले श्रीपाल ने बताया कि शाहजहांपुर गांव में ही उनके पास लगभग 200 गज पंचायती जमीन थी। जिस पर उनका कब्जा था, लेकिन लगभग 20 साल पहले वह लोग गांव छोड़कर दिल्ली के धौलाकुआं चले गए थे। अभी वहीं रह रहे हैं। श्री पाल ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले उसी जमीन को लेकर एक पंचायत हुई थी।
राजकुमार उस जमीन में से अपने आने जाने का रास्ता मांग रहा था। पंचायत में रास्ता दिए जाने का फैसला हुआ था। जब राजकुमार अपने आने जाने के लिए रास्ते को साफ कर रहे थे, तभी सुमेरा उसके दो लड़के, राजू और उसके दो लड़के आए। रास्ते को लेकर झगड़ा करने लगे। उन्होंने लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को और बुला लिया। इसी दौरान उन्होंने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में राजकुमार और उनके बेटे को चाकू लगे। जिन्हें आनन फानन में बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां राजकुमार की मौत हो गई। हिमांशु को निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, श्री पाल ने बताया कि जब झगड़ा हो रहा था, तब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन पुलिस केवल झगड़े की वीडियो बनाती रही। जो हमला हुआ पुलिस के सामने हुआ।
कुछ हमलावरों को पुलिस ने पकड़ा
वहीं, इस मामले में थाना छायसा एसएचओ सुरेंद्र ने बताया कि घटना के समय डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन हमलावर अधिक होने की वजह से बीच-बचाव नहीं कर सके। जिसके चलते वहां पर दो लोगों को चाकू लग गए। इसमें पिता पुत्र की मौत हो गई। फिलहाल कुछ हमलावरों को हिरासत में लिया गया है। बाकियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हमले में मृतक की बेटी भी हुई घायल
उन्होंने चाकूओं से सभी के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें उनके भाई राजकुमार और भतीजे हिमांशु को कई चाकू लगे। बीच-बचाव में उन्हें भी चाकू लगा तो उनके बेटे सचिन के सिर में डंडा लगा। वहीं, इस हमले में राजकुमार की बेटी प्रीति भी घायल हुई हैं। जिसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

