फरीदाबाद में बीते 20 जनवरी को बल्लभगढ़ के बाजार में सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर गोपाल किराना स्टोर पर छापेमार्ग कार्रवाई की कार्रवाई के दौरान मौके से डेढ़ सौ किलो से ज्यादा नकली पतंजलि का घी बरामद किया गया। साथ ही दुकान से नेस्कैफे कॉफी के नकली पाउच भी बरामद किए गए। जिन पर आज सीएम फ्लाइंग की टीम व अन्य अधिकारियों की टीम द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान सभी कॉफी के पाउच नकली पाए गए।
जानकारी देते हुए अधिकारी मुकेश मान बताया कि बल्लभगढ़ के में बाजार स्थित गोपाल किराना स्टोर पर छापे मार कार्रवाई के दौरान नकली पतंजलि का घी और नकली कॉफी के पाउच बरामद किए थे, जिनकी आज पुष्टि हो चुकी है। नकली घी का मुकदमा पहले ही दुकानदार के खिलाफ दर्ज कर दिया था, वहीं अब नकली कॉफी पाउच के मामले पर भी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इतना ही नहीं मुकेश मान ने यह भी बताया कि यदि इस कॉफी को लगातार कोई भी व्यक्ति 3 महीने तक पीयेगा, तो उसको गंभीर बीमारी हो सकती है। जिनमें कैंसर भी शामिल है, ऐसे में जो नकली प्रोडक्ट बाजार के अंदर बिक रहे हैं। ऐसे में लोगों को अन प्रोडक्टों से सावधान रहना चाहिए।