150 kg of fake Patanjali ghee

Faridabad : बाजार में CM Flying की रेड, डेढ़ सौ किलो से अधिक नकली Patanjali घी बरामद

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

फरीदाबाद में बीते 20 जनवरी को बल्लभगढ़ के बाजार में सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर गोपाल किराना स्टोर पर छापेमार्ग कार्रवाई की कार्रवाई के दौरान मौके से डेढ़ सौ किलो से ज्यादा नकली पतंजलि का घी बरामद किया गया। साथ ही दुकान से नेस्कैफे कॉफी के नकली पाउच भी बरामद किए गए। जिन पर आज सीएम फ्लाइंग की टीम व अन्य अधिकारियों की टीम द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान सभी कॉफी के पाउच नकली पाए गए।

जानकारी देते हुए अधिकारी मुकेश मान बताया कि बल्लभगढ़ के में बाजार स्थित गोपाल किराना स्टोर पर छापे मार कार्रवाई के दौरान नकली पतंजलि का घी और नकली कॉफी के पाउच बरामद किए थे, जिनकी आज पुष्टि हो चुकी है। नकली घी का मुकदमा पहले ही दुकानदार के खिलाफ दर्ज कर दिया था, वहीं अब नकली कॉफी पाउच के मामले पर भी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

इतना ही नहीं मुकेश मान ने यह भी बताया कि यदि इस कॉफी को लगातार कोई भी व्यक्ति 3 महीने तक पीयेगा, तो उसको गंभीर बीमारी हो सकती है। जिनमें कैंसर भी शामिल है, ऐसे में जो नकली प्रोडक्ट बाजार के अंदर बिक रहे हैं। ऐसे में लोगों को अन प्रोडक्टों से सावधान रहना चाहिए।

Whatsapp Channel Join