istockphoto 163927006 612x612 1

Faridabad : जिलें में अपराधी हुए बेखोफ,  24 घंटे में दो जगह फायरिंग

फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद में आज कल अपराधी बेखोफ नजर आ रहे हैं ओर वारदातों को अंजाम दे रहे है। 24 घंटे में दो जगह हुई फायरिंग से शहर के लोगों में दहशत का माहौल हैं। पहली वारदात बृहस्पतिवार की रात को पाली इलाके में  हुई। बदमाशो ने 14 राउंड फायरिंग की थी। हालांकि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी। लेकिन इस फायरिंग के बाद पाली इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है अभी पुलिस उन आरोपियों को पकड़ भी नहीं पाई थी कि बीती रात थाना एसजीएम नगर इलाके के सेक्टर 48 में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक किरयाना की दुकान पर फायरिंग कर दी। 

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जिस किरयाना की दुकान पर चार राउंड फायरिंग की गई वह दिनेश शर्मा की दुकान है लेकिन फायरिंग के दौरान दिनेश शर्मा दुकान पर नहीं थे फायरिंग के दौरान एक 11साल की बच्ची जानवी अपने पिता रमेश के साथ दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी इस दौरान हुई फायरिंग में एक गोली बच्ची के गाल को चीरती निकल गई। घायल बच्ची को बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन बच्ची की हालत ठीक ना होने के चलते डॉक्टरों ने बच्ची को दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया।

सूचना मिलने के बाद एसएचओ मौके पर पहुंचे

Whatsapp Channel Join

घटना की सूचना मिलने के बाद थाना एसजीएम नगर के एसएचओ राजेश बागड़ी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद वह बच्ची का हाल-चाल पूछने के लिए  सिविल अस्पताल पहुंचें। इस मामले में जब थाना एसजीएम नगर के एसएचओ राजेश बागड़ी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने केवल इतना ही बताया की अभी बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है।