Dead body of a youth

Faridabad : रेलवे ट्रैक के किनारे एक पेड़ पर फांसी पर लटका मिला युवक का शव, हाथ पर लिखा मिला MRR

फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद के सेक्टर-21 में मंगलवार की सुबह एक युवक को रेलवे ट्रैक के किनारे एक पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ पाया गया। उसके उल्टे हाथ पर एमआरआर नाम लिखा हुआ सर्जिकल ब्लेड मिला, जबकि उसकी जेब में 3 सर्जिकल ब्लेड भी थे। इसे जानकर जीआरपी ने सूचना पाई और शव को अस्पताल भेजा।

शव की पहचान हुई, जो बरत कॉलोनी में रहने वाले 26 साल के शिवकुमार का था। उसकी जेब से विजिटिंग कार्ड भी मिला, जिस पर एक नंबर था, जो उसके पड़ोसी गोपाल का था। गोपाल ने बताया कि शिवकुमार ने कुछ दिन पहले उनकी टैक्सी बुक की थी।

शिवकुमार के भाई रोहित ने बताया कि वह पिछले 2 दिनों से लापता था और पहले भी ऐसा हुआ था। उन्होंने उसे ढूंढने की कोशिश की, पर बेहतरीन सुराग नहीं मिला। शिवकुमार मामा की लड़की मधु से प्यार करता था। जीआरपी के थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन अभी भी पोस्टमॉर्टम होगा। इसके बाद कार्रवाई होगी।

Whatsapp Channel Join