murder

Faridabad : दोस्त बनें दुश्मन, युवक को चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट, लगातार 30 बार किया वार

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

फरीदाबाद के सेक्टर 58 में बुधवार की बीती रात दो दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त पर मुखबरी का आरोप लगाते हुए ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मृतक के परिजन उसे लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक इंद्रजीत के बड़े भाई नेत्रपाल डागर ने बताया कि उन्हें फोन द्वारा एक मनीष नाम के युवक ने सूचना दी थी कि उनके भाई इंद्रजीत पर दो युवकों ने चाकू से हमला किया है और उनका भाई उनकी दुकान के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा है। सूचना मिलने के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनका भाई लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। जिसे वह उठवा कर पहले एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बादशाह खान सिविल अस्पताल में ले जाने के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद वह अपने भाई को बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उनके भाई इंद्रजीत को अमृत घोषित कर दिया।

1 5

30 बार किया चाकुओं से वार

मृतक इंद्रजीत ने बताया कि उनके भाई के ऊपर लगभग 30 बार चाकू से हमला किया गया जिसके चलते उनके भाई की मौत हुई है। मृतक इंद्रजीत के भाई नेत्रपाल के मुताबिक उसपर उनके ही गांव के रहने वाले नितेश पुत्र श्याम सिंह मोहित पुत्र कुलदीप सिंह ने चाकू से हमला किया जिसके चलते उसके भाई को गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना के चास्मदीद मनीष ने बताया की मृतक इंद्रजीत नितेश और मोहित के साथ बाइक पर बैठकर उनकी दुकान पर आया था। इंद्रजीत की परचून की दुकान उनसे कुछ दूर पर ही है। दुकान पर आने के बाद इंद्रजीत ने उसे सिगरेट मांगी थी जब वह सिगरेट दे रहा था तभी नितेश और मोहित ने उसे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसके चलते इंद्रजीत जमीन पर गिर गया और नितेश और मोहित उसे पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करने लगे दोनों के हाथ में चाकू थे।

बीच-बचाव करने गए तो जान से मारने की दी धमकी

इस हमले का उसने बीच बचाव करने का प्रयास भी किया था। लेकिन हमलावरों ने उससे कहा कि वह दूर रहे अन्यथा वह उसे भी जान से मार देंगे । हमला करते समय दोनों कह रहे थे कि आज हम इसे मुखबिर बना देंगे वह कह रहे थे की इंद्रजीत ने उनकी मुखबरी की थी जिसके चलते मोहित को सीआईए ने कल उठा लिया था और आज छूटने के बाद उन्होंने उसे पर हमला कर दिया। फिलहाल मृतक इंद्रजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के बाद पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा कर पूरे मामले की जांच में जुटी है।

आरोपियों का पहले भी रहा है क्रिमिनल रिकॉर्ड

2 6

मृतक के भाई नेत्रपाल के मुताबिक मोहित और नितेश का पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। वह चाहते हैं कि उनके भाई के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। बता दें की मृतक इंद्रजीत गांव झाड़सेतली का रहने वाला था और उसे पर हमला करने वाले भी गांव झाड़सेतली के ही रहने वाले हैं। मृतक इंद्रजीत शादीशुदा था जिसकी एक 10 साल की बेटी और लगभग 7 साल का बेटा है।

1500 साल पुराने गांव का टूटा रिकॉर्ड

वहीं झाड़सेतली के रहने वाले मुकेश डागर ने बताया कि उनका गांव लगभग 1500 साल पुराना गांव है जिसमें आज तक ऐसी घटना नहीं घटी थी। वह आसपास के गांव में होने वाली पंचायत में अपने गांव की मिसाल दिया करते थे की झाड़सेतली एक ऐसा गांव है जिसका आज तक कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन आज हुई घटना से पूरा गांव आहत है। वह भी चाहते हैं कि इस वारदात को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *