तालाब में डूबने से हुई एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

फरीदाबाद

सूरजकुंड एरिया गुरुकुल के पास तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर छा गई। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।

कैसे हुई दोनों बच्चों की मौत

घटना देर शाम की है पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चे झील के पास शौच करने गए थे। तलाब में उनका पैर फिसल गया और उसमें जा गिरे। जिसमें डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे 8 से 10 साल की उम्र के थे। जब दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन उन्हें ढूंढने के लिए तालाब के पास पहुंचे तालाब के आसपास उन्होंने बच्चों को ढूंढने की कोशिश की। तालाब के पास एक बच्चे का चप्पल दिखाई दिया। जिसके बाद परिजनों ने बच्चों को ढूंढ़ा।

बच्चे पानी के अंदर मिले मृत

इसके बाद कहीं बच्चे तालाब में ना चले गए हो परिजनों ने तालाब के अंदर जाकर बच्चों को ढूंढा तो बच्चे वहां पर मृत पानी के अंदर मिले। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में जानकारी दी है कि बच्चों के पैर फिसलने से तालाब में जा गिरे और डूबने से उनकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को शौक दिया जाएगा।