हरियाणा के फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक ही रात में हथियार के बल पर 3 लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
4 आरोपियों में से 3 गिरफ्तार
हरियाणा के फरीदाबाद में क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपियों के कब्जे से ₹13600 नकद, तीन मोबाइल फोन, एक देसी कट्टा और दो मोटर साइकिल बरामद की गई है। आरोपियों ने फरीदाबाद के अलग-अलग इलाको में वारदातों को अंजाम दिया था।
असल में 4 लोगो ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। जिनमें से एक आरोपी 1 महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। वारदात के अगले ही दिन आपसी रंजिश के चलते उसके गांव में ही उसकी हत्या कर दी गई थी। फरीदाबाद के सेक्टर 30 पुलिस लाइन में एसीपी अमन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वारदात का खुलासा किया।