बस स्टैंड के पास हुई फायरिंग के 3 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद

क्राइम ब्रांच की टीम ने बल्लभगढ़ बसस्टैंड के पास गश्त करते समय फायरिंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को बस स्टैंड के पीछे रेलवे रोड की तरफ से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पुलिस टीम तुरंत उस तरफ गई जहां पर उन्होंने देखा कि कई युवक फायरिंग कर रहे थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से काबू कर लिया।

पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किए 4 खाली खोल

आरोपियों की पहचान नवादा गांव के रहने वाले भूपेंदर, सागर और भीकम कॉलोनी के रहने वाले अमित के रूप में हुई है। आरोपी भूपेंद्र और सागर के कब्जे से लोहे की 2 तलवार और अमित के कब्जे से लोहे का 1 गंडासा बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से 4 खाली खोल बरामद किए।

इलाके में खौफ पैदा करने के लिए कर रहे थे मीटिंग

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के साथ मुझेडी का रहने वाला कपिल नंबरदार, सचिन, मोहित कलवा, राजीव,काले और कई अन्य साथी मौजूद थे। सभी बस स्टैंड के पीछे वाली जगह पर मीटिंग कर रहे थे ताकि इलाके में खौफ पैदा करके अपना रौब जमाया जा सके।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी भूपेंद्र अवैध पार्किंग वसूली, रेहड़ी लगवाना जैसे गैरकानूनी काम करता था। फिर सोनू मुझेडी को पैसे देता था तो कपिल नंबरदार ने भूपेंद्र से कहा कि उसे सोनू मुझेडी को पैसे देने की आवश्यकता नहीं है और वह अलग से अपना काम करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुझेड़ी के रहने वाले सोनू को इसकी भनक लग गई और वह अपने साथ कल्लू, नीतीश, लोकेश, बृजेश व कई साथियों को लेकर वहां पर आ पहुंचा जिसने उनपर फायर कर दिया। इसके पश्चात दोनों पक्षों में फायरिंग हुई परंतु पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगे जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *