Faridabad

Faridabad में ऑटो में बैठाकर बुर्जुग को लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पहले भी केस दर्ज, पढ़िए

फरीदाबाद

हरियाणा के जिलों में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। इसी कड़ी में अब हरियाण के जिले Faridabad में ऑटो में सवारी बैठाकर पैसे छीनने के मामले में क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोहित, सागर और फिरोज उर्फ मुन्ना का नाम शामिल है।

बताया जा रहा है कि आरोपी रोहित सीकरी का रहने वाला है जो कि किराए का ऑटो चलाता है। तो वहीं बाकी के दोनों आरोपी ओल्ड फरीदाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं। बता दें कि 21 जून की रात को आरोपियों ने एक बुजुर्ग के साथ छीनाझपटी की वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल, आरोपियों ने ओल्ड फरीदाबाद से एक बुजुर्ग को रात 11:30 बजे ऑटो में बैठाया जिन्हें बदरपुर बॉर्डर की तरफ जाना था।

वारदात के दिन आरोपी रोहित ऑटो चला रहा था और अन्य दोनों आरोपी पीछे बैठे थे रास्ते में आरोपियों ने एनएचपीसी चौक के पास बुजुर्ग के साथ छीनाझपटी की और उनसे 4700 रुपए छीन लिए। जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग ने मामले की शिकायत पुलिस को दी और पीड़ित की शिकायत के अधार पर पुलिस थाना सराय में स्नेचिंग का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।

Whatsapp Channel Join

जांच में क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को सेक्टर 37 बायपास से गिरफ्तार कर लिया। जहां आरोपियों के कब्जे से ₹3000 बरामद किए गए। बाकी के पैसे आरोपियों ने नशे में उड़ा दिए। आरोपी फिरोज को जेल भेज दिया गया तो वहीं आरोपी रोहित और सागर को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई।

जिसमें आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रात को नशा करने के बाद सवारी को लूटने का प्लान बनाया था। इसी प्लान के तहत उन्होंने बुजुर्ग के साथ छीना झपटी की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रोहित और सागर के खिलाफ दो मुकदमे पहले भी दर्ज हैं। वहीं आरोपी फिरोज के खिलाफ शस्त्र अधिनियम का एक मुकदमा दर्ज है।

अन्य खबरें..