Faridabad में 19 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या(young man was beaten to death) कर दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक व उसका परिवार 30 वर्षों से दिल्ली में अपने खुद के मकान में रहता है। बताया जा रहा है कि करीब 5-6 साल पहले(6 years ago) उन्होंने पलवल(Palwal) में एक जमीन खरीदी(had bought land) थी और खुद का मकान बनाया था।
बता दे कि 2 साल तक वे पलवल में रहे थे। लेकिन उनकी उनके पड़ोसियों से नहीं बनती थी। तो वे फिर से दिल्ली में वापस रहने आ गए। लेकिन मृतक का परिवार पलवल में आया-जाया करता था। वही 17 जुलाई की शाम उनको फोन आया और कहा कि आपके घर का किसी ने ताला तोड़ दिया है। इस खबर को सुनने के बाद उनका बेटा जो 19 वर्ष का था। वह अपने दो दोस्तों के साथ पलवल के अपने असावती गांव में आ गया था। वही रात के समय मृतक की अपने माता-पिता से बात भी हुई थी। लेकिन अगले दिन उसके दोस्त वापस अपने घर आ गए थे।

मृतक के माता-पिता ने अपने बेटे के बारे में पूछा तो उसके दोस्तों ने कहा कि उसे तो पुलिस पकड़ कर ले गई थी। तभी उनके पास एक फोन आया, जिसमें बताया कि आपके बेटे की मौत हो चुकी है और उसका शव आपके घर के कुछ दूरी पर पड़ा है। सूचना मिलने के बाद वह आनन-फानन में अपने गांव असावटी पहुंचे। तो देखा कि शव के पास पुलिस और गांव के लोग खड़े थे। उन्होनें देखा कि उनके बेटे के शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी मौत हो चुकी थी।







