BJP MLA's sons assaulted in a gym in Faridabad, both parties file complaint

Breaking: Faridabad में BJP विधायक के बेटों के साथ जिम में मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत

फरीदाबाद

हरियाणा के Faridabad जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां BJP विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन के बेटों के साथ जिम के अंदर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। घटना फरीदाबाद के सेक्टर-28 स्थित एनिटाइम जिम की बताई जा रही है।

विधायक के बेटों का आरोप: जातिसूचक शब्द कहे, लात-घूंसे मारे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक के बेटे विशाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार शाम को जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, तभी जिम ट्रेनर पृथ्वी चपराना और उसके साथियों अमन, दीपक, निशांत और हनी ने उन्हें गालियां दीं और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर मारपीट शुरू हो गई।

विशाल ने बताया कि इस दौरान उसने अपने बड़े भाई जगप्रिय सिंह और एक पड़ोसी को मौके पर बुलाया। उनके पहुंचते ही आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि जिम ट्रेनर के साथी सफेद स्कॉर्पियो में आए और लात-घूंसे चलाए। पुलिस के आने के बाद तीनों घायलों का बीके अस्पताल में मेडिकल कराया गया, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

Whatsapp Channel Join

जिम ट्रेनर का पलटवार: विधायक के बेटों ने की बदतमीज़ी, हथियारबंद लड़के बुलाए

वहीं दूसरी ओर, जिम ट्रेनर पृथ्वी चपराना ने भी पुलिस को शिकायत दी है। उसने आरोप लगाया कि विधायक के बेटे विशाल सिंह जिम में दूसरों को रोक-टोक कर रहे थे और अकड़ दिखा रहे थे। जब ट्रेनर ने टोकने की कोशिश की तो उन्होंने धक्का-मुक्की शुरू कर दी और धमकी दी कि “देख लूंगा।”

पृथ्वी चपराना के अनुसार, इसके बाद विशाल ने करीब 15 लड़कों को बुला लिया, जो हथियारों से लैस होकर आए। इनमें से एक युवक ने पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दी। यह देख जिम के मालिक ने सभी को जिम से बाहर जाने को कहा।

पुलिस जांच जारी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

थाना मेट्रो स्टेशन के ASI राजकुमार ने बताया कि अभी फिलहाल विधायक के बेटे विशाल की शिकायत पर जिम ट्रेनर और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और SC/ST एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

read more news