हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई। 15 अगस्त की रात को 8 बजे फोन पर 2 नंबरों से कॉल करके विधायक को धमकी। धमकी देने वाले ने विधायक की मां को भी जान से मारने की वॉर्निंग दी है।
विधायक नीरज शर्मा को धमकी देने वाले दो आरोपी दिनेश और बंसीलाल को क्राइम ब्रांच ने मात्र 2 घंटे के अंदर काबू कर लिया। आरोपियों से तफ्तीश जारी है।
डेयरी हटवाने के मामले में रंजीश के चलते दी थी धमकी
बंसीलाल नाम का व्यक्ति जो औरंगाबाद का रहने वाला है जिसकी जीवन नगर में की दुध की डेयरी है। 6 महीने पहले पर्वतीय कॉलोनी में डेयरी थी। स्थानीय पब्लिक और नीरज शर्मा की वजह से उसको वहां से डेयरी हटानी पड़ी। जिससे उसका आर्थिक नुकसान हो रहा था। धमकी देने वाला दिनेश ,बंसीलाल के यहां पर काम करता है दिनेश पीछे से यूपी मथुरा का रहने वाला है।
84 कोस दूर परिक्रमा करने गई मां को मारने की दी चेतावनी
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उन्हें 15 अगस्त को रात 8 बजकर 2 मिनट और 8 बजकर 8 मिनट पर 2 बार मोबाइल नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने उन्हें आपत्तिजनक गालियां दीं। साथ ही फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें और उनकी मां को जान से मारने की धमकी दी। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि मां 84 कोस परिक्रमा करने गई है। अगर उन्हें किसी प्रकार का कोई खतरा होता है तो इसकी जिम्मेदारी धमकी देने वाले व्यक्ति की होगी।


