कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर गृहमंत्री पर उठाए सवालिया निशान

फरीदाबाद

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ओल्ड फरीदाबाद में राम कथा का शुभारंभ करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

न्यू प्रखंड के बाद हुई तोड़फोड़ का विरोध करते हुए कहा कि मैं इस कार्रवाई के खिलाफ हूं, पहले न्याय की जाए और दोषी पाने पर इसलिए की कार्यवाही की जाए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की और गृहमंत्री पर भी सवालिया निशान उठाए।

कांग्रेस के विधायक मामन खान बयान पर उन्होंने कहा अगर कोई कानूनी कार्रवाई बनती है, तो उन पर भी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व विधायक ललित नागर पूर्व विधायक रघुवीर तेवतिया, ओल्ड फरीदाबाद से चुनाव लड़ चुके कांग्रेसी नेता लखन सिंगला सहित कई लोग मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join