Faridabaad जिला पुलिस ने गो तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने होडल बाईपास रोड से तीन आरोपियों, मनोज, मोनू और संजू को गिरफ्तार किया, जो उत्तर प्रदेश की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे। इस मामले में अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पूछताछ में खुलासा
पुलिस के अनुसार, 26 दिसंबर को सीकरी नाका पर अवदेश नामक आरोपी को दो गायों के साथ एक छोटा हाथी वाहन में पकड़ा गया था। इसके बाद रोबिन नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह सामने आया कि रोबिन और मनोज फरीदाबाद में आवारा गायों को इकट्ठा करते थे, जिन्हें मोनू और संजू के जरिए बाहर सप्लाई किया जाता था।
गिरोह के अन्य सदस्य फरार
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से मनोज फतेहपुर चंदीला का निवासी है, जबकि मोनू और संजू पलवल के राजुपुरा और शेखपुर गांव के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी संजू पर पहले से ही थाना सदर बल्लभगढ़ में पशु तस्करी का मामला दर्ज था। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।