अवैध हथियार की तस्करी करने आरोप में दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच बदरपुर ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद

क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप श्योराण की टीम ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर बढ़ाई गई निगरानी में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें मुनेन्द्र उर्फ मन्नु और विक्रम का नाम शामिल है। दोनों आरोपी राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों से 6 देसी पिस्तौल 4 जिंदा रोंद बरामद किया है। आरोपियों से अवैध हथियार के संबंध में लाइसेंस पेश करने की बात कही, तो आरोपी लाइसेंस पेश नहीं कर पाए।
कम पैसे में खरीदकर लाते थे अवैध हथियार

आरोपियों के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आएगी आरोपी अवैध हथियार को अवैध रूप से मध्यप्रदेश में किसी व्यक्ति से कम पैसे में खरीदकर लाते थे, अधिक पैसे में दिल्ली एनसीआर में सेल करते थे।

Whatsapp Channel Join

आरोपी मुनेन्द्र उर्फ मन्नु पर पूर्व में राजस्थान में 4 मामले दर्ज हैं। आरोपी विक्रम पर पूर्व में एक मामला दर्ज है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।