Crowd pelted stones at crime branch

Faridabad में क्राइम ब्रांच पर भीड़ ने बरसाए पत्थर, IPL सट्टे की जांच करने पहुंची थी Team, 3 लोगों को किया Arrest

फरीदाबाद

Faridabad के बड़खल गांव में बीती रात को क्राइम ब्रांच(crime branch) की टीम को सूचना मिली कि सेक्टर 30 में किसी गैरकानूनी सट्टे के कारोबार किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, लेकिन लोग छापेमारी की सूचना पाकर फरार हो गए।

जानकारी अनुसार पुलिस की टीम ने लोगों की तलाश शुरू की, लेकिन लोगों की भीड़ ने पत्थर मारा, जिससे पुलिस की गाड़ी का शीशा टूटा और 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। क्राइम ब्रांच के इंचार्ज नवीन ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि गांव के अख्तर के घर में आईपीएल मैच पर सट्टा लग रहा है। उनकी टीम लगभग रात 10 बजे वहां पहुंची, लेकिन लोग सूचना पाकर फरार हो गए। सिविल अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज हुआ। जब पुलिस लोगों की तलाश में घरों की तलाशी लेने लगी, तो वहां के लोगों ने पत्थर मारा। तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Crowd pelted stones at crime branch - 2

घटना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने का प्रयास किया, परंतु भीड़ ने पत्थर मारा। जिसमें तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Crowd pelted stones at crime branch - 3

कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस चौकी अंखीर के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि जैसे ही क्राइम ब्रांच पर हमले की सूचना मिली तो वह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और भीड़ को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्हें तीतर बितर करते हुए तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें जावेद पुत्र फतेली, आसू खान पुत्र अब्दुल रसीद और फकरूदीन पुत्र आसीन को काबू कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Crowd pelted stones at crime branch - 4

  • कपिल देव : दाऊद को बाहर का रास्ता दिखाने वाले इस क्रिकेटर के रिकाॅर्ड को आज तक कोई तोड़ नहीं पाया

  • बृजभूषण सिंह और महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण मामले से जुड़ी 8 जरूरी बातें

  • महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का मामला, पाॅक्सो केस में बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट