Delhi police के होमगार्ड की हत्या करने वाले आरोपी को Crime Branch 65 ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद

क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश व उनकी टीम ने बल्लभगढ के गढ़खेड़ा निवासी दिल्ली पुलिस में तैनात होमगार्ड धर्मपाल की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुनील उर्फ़ पवन निवासी गढ़खेड़ा बल्लभगढ व उसके पुत्र (नाबालिक) का नाम शामिल है। आरोपी सुनील अग्रवाल स्कूल मुजेड़ी में प्यून की नौकरी करता है।
बता दें कि 19 अगस्त को छान्यसा एरिया में स्थित गढ़खेड़ा निवासी होमगार्ड धर्मपाल की उसके पड़ोसी आरोपी सुनील व उसके पुत्र ने मिलकर हत्या कर दी थी। आरोपी सुनील मृतक धर्मपाल का पड़ोसी है। सूचना मिलते ही एसीपी क्राइम अमन यादव, एसीपी तिगांव राजेश लोहान, थाना प्रभारी व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। मृतक के भतीजे की शिकायत पर छान्यसा थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था

किसी न किसी बात को लेकर होती रहती थी कहासुनी

आरोपी ने तलवार से हमला करके धर्मपाल की हत्या कर दी थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कल आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया। जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि मृतक धर्मपाल जो दिल्ली पुलिस में होमगार्ड था, उसके साथ आरोपी सुनील की किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती थी। आरोपी सुनील काफी समय से धर्मपाल पर रौब जमाता रहता था। होमगार्ड धर्मपाल अपने घर में बाथरूम बनवा रहा था, जिसके लिए वह बाजार से सीमेंट व रोड़ी लेकर आया था।

Whatsapp Channel Join

तलवार से सर, गर्दन, छाती व पेट पर किए वार

आरोपी सुनील का बेटा मकान के बाहर पानी से छिड़काव कर रहा था कि कुछ पानी धर्मपाल की रखी सीमेंट व रोड़ी पर पड़ जाने के कारण उनकी आपस में कहासुनी हो गई। जिसमें आरोपी सुनील ने तहस में आकर अपनी तलवार निकाली और तलवार से धर्मपाल के सर, गर्दन छाती व पेट पर वार किए। जिससे धर्मपाल बुरी तरह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग तलवार बरामद की गई है। पुलिस द्वारा नाबालिक को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है, वहीं आरोपी सुनील को रिमांड पूरा होने के पश्चात जेल भेजा जाएगा।