फरीदाबाद पल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती 9 तारीख को दो युवकों के ऊपर किए गए चाकू से हमले के मामले में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। जिसमें राजा, अजहर और यमन नाम के तीनों आरोपी पहले से ही सामाजिक प्रवृत्ति के हैं, जिन्होंने मामूली सी बात पर शिवम और आलोक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था।
हालांकि इस घटना में दोनों युवकों में से एक युवक की मौत हो गई थी, तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मात्र 72 घंटे में पुलिस द्वारा कार्रवाई में तीनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और अब आगामी कार्रवाई की जा रही है।
मामले में पुलिस की 5 टीमें कर रही कार्य
जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि इस वारदात में तुरंत प्रभाव से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। साथ ही तीनों आरोपियों की सूचना देने पर 25000 का इनाम भी रखा गया था और इस पूरे प्रकरण में फरीदाबाद पुलिस की करीब पांच टीम लगी हुई थी।
दोनों युवकों का बजरंग दल से नहीं था कोई लेना-देना
चार क्राइम ब्रांच और एक लोकल पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही थी। जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा, वहीं अमन यादव ने बताया कि इस झगड़े में घायल हुए दोनों युवकों का बजरंग दल से कोई लेना देना नहीं था, तो वही तो वही एसीपी अमन यादव ने यह भी बताया कि दोनों पक्षों में से एक पक्ष में शराब पी रखी थी और मामूली कहासुनी को लेकर यह पूरा मामला हुआ।