Faridabad mayor candidate Neetu Mann's nomination cancelled, Nisha Dalal gets ticket

Faridabad में आम आदमी पार्टी की मेयर पद उम्मीदवार नीतू मान का नामांकन रद्द, निशा दलाल को मिली टिकट

फरीदाबाद

Faridabad में आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार नीतू मान का नामांकन जिला निर्वाचन आयोग द्वारा रद्द कर दिया गया है। वोट ट्रांसफर में असफलता के कारण उनका नामांकन रद्द किया गया, और अब उनकी जगह पर निशा दलाल मेयर पद का चुनाव लड़ेगी।

वोट ट्रांसफर न होने के कारण हुआ नामांकन रद्द

नीतू मान का वोट फरीदाबाद के बाहर, गांव प्याला में था। उन्होंने अपने वोट को फरीदाबाद के सेक्टर 14 में ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया शुरू की थी और इसके लिए जरूरी दस्तावेज भी चुनाव आयोग में जमा किए थे। हालांकि, निर्धारित समय में वोट ट्रांसफर नहीं हो पाया, जिसके बाद 18 फरवरी को जिला निर्वाचन आयोग ने नीतू मान का नामांकन रद्द कर दिया।

Whatsapp Channel Join

नीतू मान का विधानसभा चुनाव में था टिकट का दावा

नीतू मान ने 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पृथला विधानसभा से कांग्रेस टिकट की मांग की थी। हालांकि, कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया और रघुवीर तेवतिया को प्रत्याशी बनाया। इसके बाद, नीतू मान ने आम आदमी पार्टी जॉइन की और पार्टी ने उन्हें फरीदाबाद में मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया था।

निशा दलाल को मेयर पद का उम्मीदवार

नीतू मान के नामांकन रद्द होने के बाद, आम आदमी पार्टी ने निशा दलाल को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है। 45 वर्षीय निशा दलाल का यह पहला चुनाव है। वह ऊंचा गांव प्रेम नगर बल्लभगढ़ की निवासी हैं और बीए तक शिक्षा प्राप्त हैं।

अब निशा दलाल आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर चुनाव में हिस्सा लेंगी और फरीदाबाद में पार्टी की उम्मीदवारी का नेतृत्व करेंगी।

Read More News…..