Faridabad police arrested fake IPS Gaurav Sharma, a case of woman harassment also came to light

Faridabad पुलिस ने फर्जी IPS गौरव शर्मा को किया गिरफ्तार, महिला उत्पीड़न का केस भी आया सामने

फरीदाबाद

Faridabad पुलिस ने एक फर्जी IPS अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को दक्षिणी दिल्ली का डीसीपी बताकर पुलिस को गुमराह किया और धमकाया। आरोपी की पहचान गौरव शर्मा के रूप में हुई है, जो नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इसके अलावा, वह फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप का भी सामना कर रहा है।

घटना का विवरण
पल्ला थाना एसएचओ रणवीर सिंह के अनुसार, बुधवार रात करीब 9:30 बजे फरीदाबाद सेंट्रल डीसीपी उषा मैडम का कॉल आया जिसमें बताया गया कि डीसीपी सुरेंद्र चौधरी फरीदाबाद आ रहे हैं और उनके लिए पायलट की व्यवस्था करनी है। एसएचओ ने दिए गए नंबर पर कॉल किया, जहां गौरव शर्मा से बात हुई, जिसने खुद को दक्षिणी दिल्ली का डीसीपी बताते हुए पायलट की मांग की।

शक होने पर खुली पोल
शक होने पर एसएचओ रणवीर सिंह ने गौरव शर्मा को मिलने के लिए बुलाया और उससे आईडी कार्ड मांगा। गौरव ने आनाकानी की, जिससे एसएचओ ने दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर थाने से संपर्क किया। वहां से पता चला कि असली डीसीपी सुरेंद्र चौधरी पहले ही रिटायर हो चुके थे।

Whatsapp Channel Join

छेड़छाड़ का मामला
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि गौरव शर्मा के खिलाफ फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में एक महिला ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। जब भी पुलिस उससे पूछताछ करती, तो वह खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर पुलिस को धमकाता था।

फर्जीवाड़े का पर्दाफाश
फिर पुलिस ने गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और धमकी देने का मामला दर्ज किया। पल्ला थाना पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

read more news