cylinder caught fire

Faridabad में चूल्हा जलाते ही Cylinder में लगी आग, फ्रिज के कंप्रेसर में Blast

फरीदाबाद

Faridabad के इंदिरा कॉलोनी में कल रात एक घर में अचानक आग लग गई। उस घर में कुछ लोग गैस चूल्हे पर दूध गरम कर रहे थे। गैस सिलेंडर(Cylinder) में आग लग जाने से घर की हालत बिगड़ गई। आग के कारण घर के सारे सामान और घर का बाहरी हिस्सा जल गया।

पड़ोस में रहने वाले शाह आलम ने बताया कि आग बुझाने के लिए पानी डाला जा रहा था, लेकिन फिर फ्रिज का कंप्रेसर फट गया। इसके बाद भयंकर धमाका(Blast) हुआ और सभी लोग घर से बाहर भाग गए। इस घटना में किसी की जान नहीं चली, लेकिन सभी को बड़ी चोट पहुंची। घर के मालिक सुनील ने बताया कि उन्होंने कल शाम को 8:00 बजे गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर आए थे। उनकी पत्नी ने सिलेंडर लगाया और दूध गरम करने के लिए गैस चूल्हे पर रखा था।

cylinder caught fire - 2

फिर कुछ ही देर में गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि सभी लोग जल्दी से बाहर निकल गए। घर के सारे सामान को जलते देखकर सभी की आंखों में आंसू आ गए। सुनील के परिवार के सदस्य केवल उनके पहने कपड़े ही बचे थे। सभी ने उनके साथ दुख सांझा किया।

अन्य खबरें