Faridabad: Two fraudsters arrested in cyber fraud of Rs 3.47 crore, on police remand

Faridabad: 3.47 करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड में दो ठग गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर

फरीदाबाद

Faridabad में साइबर पुलिस थाना बल्लभगढ़ ने 3.47 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपित दोगुना रिटर्न का झांसा देकर फरियादी से बड़ी रकम ठगने में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपितों में नजीर आलम, निवासी माधवी नगर पश्चिम चंपारण बिहार और मोहम्मद आफताब आलम, निवासी गांव इस्लामपुर ढाका, चंपारण बिहार शामिल हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 2015 में एक व्यक्ति राजेश मेहरा ने उसे आईडीबीआई फेडरल बैंक से फोन किया और बताया कि उसकी पॉलिसी पर रिटर्न कम है, जो बढ़ाया जा सकता है। ठगों ने उसे दोगुना रिटर्न का लालच देकर 3,47,38,850 रुपये की रकम पॉलिसी में निवेश करवा ली।

साइबर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 फरवरी को नजीर आलम को कुशीनगर, उत्तर प्रदेश से और 10 फरवरी को मोहम्मद आफताब आलम को चंपारण, बिहार से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने इस धोखाधड़ी में अपनी भूमिका स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपितों से वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

Whatsapp Channel Join

नजीर आलम और मोहम्मद आफताब आलम दोनों आरोपितों को 10 दिन और 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जहां उनसे और पूछताछ की जाएगी।

Read More News…..