Father and daughter die

Haryana में पहले जन्मदिन पर पापा-बेटी की मौत

फरीदाबाद

Haryana के फरीदाबाद में एक दुर्घटना के बाद खुशी का माहौल दुख की ओर बदल गया। बीते सोमवार की रात सेक्टर-12 में टाउन पार्क के सामने एक थार गाड़ी ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार पिता और उनकी एक साल की बेटी की मौत हो गई। जबकि बड़ी बेटी और पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग एक साल की बेटी के जन्मदिन मनाने टाउन पार्क में जा रहे थे। उस मासूम बच्ची का पहला जन्मदिन था। प्रत्यक्षदर्शी दीपक आजाद ने बताया कि तेज रफ्तार थार अचानक से अनियंत्रित हुई और स्कूटी से जा टकराई। जिससे स्कूटी पर सवार चारों सदस्य नीचे गिर गए। हादसे में स्कूटी सवार छोटी बेटी और पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

बड़ी बेटी और मां की हालत गंभीर

दूसरी बेटी और मां अभी पार्क हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर हैं। मृतकों की पहचान दयानंद और उनकी बेटी दिशा के रुप में हुई है। जो शिव कॉलोनी बल्लभगढ़ के रहने वाले थे। हादसे में दयानंद की पत्नी दिव्या और बड़ी बेटी भी घायल हो गईं हैं। उनकी हालत गंभीर है और वह पार्क हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर हैं।

Whatsapp Channel Join

अस्पताल के शवगृह में परिजनों ने पुलिस के सामने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पहले पुलिस को थार गाड़ी का नंबर दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब शिकायत दर्ज की गई है और मौके से थार की नंबर प्लेट बरामद की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।