हरियाणा के Faridabad में शुक्रवार दोपहर को भांकरी इलाके में एक वेयर हाउस में भारी आग लग गई। आग रबड़ के कबाड़ में लगी जिसके बाद आग फैलते-फैलते पास की दो कंपनियों तक पहुंच गई।आग की वजह से बाहर तक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची। 3 जिलों से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग पर कंट्रोल पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिस कंपनी में पहले आग लगी थी। उसमें अलग-अलग प्रकार के सामान की लोडिंग और अनलोडिंग का काम होता है।
बाद में अतुल लिमिटेड और एसएस इंजीनियरिंग तक आग फैल गई। इन दोनों में रबड़ पेंट का काम किया जाता है। यहां रखे पेंट और केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट हो रहा है। रौकवेल कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड सुरेश ने बताया कि सवा 11 बजे जब आग लगी, तो फायर सिस्टम की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी कंपनी को चपेट में ले लिया। आग धीरे-धीरे पास की कंपनियों अतुल लिमिटेड और एसएस इंजीनियरिंग तक फैल गई।
सुरेश के मुताबिक, कंपनी में लोडिंग-अनलोडिंग का काम होता है। यहां पर वेयर हाउस बनाया हुआ है। अतुल कंपनी का रीजनल ऑफिस भी यही बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आग कबाड़ में पड़े रबड़ में लगी थी। इसके बाद यह फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए फरीदाबाद के अलावा पलवल और गुरुग्राम से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग के बाद धुएं के गुबार को देखकर वे मौके पर पहुंचे। आग एक नहीं बल्कि तीन-तीन कंपनियों में लगी हुई है। आग लगने के कारणों का अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के चलते कंपनियों में कई बार धमाके की आवाज भी सुनाई दी। किसी जानी नुकसान की सूचना अभी नहीं मिली है।