Breaking: Fraud of crores in Sonipat, names of Bollywood actors involved, Sonu Sood has also been the chief guest

वॉट्सऐप के जरिए ठगी: Faridabad के रिटायर्ड अकाउंटेंट से महिला ने 34 लाख रुपये निकाले

फरीदाबाद

Faridabad जिले के ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सेक्टर-78 में साइबर अपराधियों ने एक और बड़ी ठगी को अंजाम दिया। 65 वर्षीय रिटायर्ड अकाउंटेंट श्रीकांत से ठगों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर 34.47 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और साइबर ठगों की तलाश जारी है।

साइबर ठग ने खुद को एचआर हेड बताया
श्रीकांत को वॉट्सऐप पर एक अनजान महिला का संदेश प्राप्त हुआ, जिसने खुद को एक कंपनी की एचआर हेड बताते हुए घर बैठे कमाई का प्रस्ताव दिया। महिला ने उन्हें रेटिंग्स देने का लालच दिया और श्रीकांत ने शुरुआत में 15 हजार रुपए का निवेश किया, जिसके बाद उन्हें 28 हजार रुपए का मुनाफा दिखाया गया। लेकिन जब उन्होंने राशि निकालने की कोशिश की, तो वे असफल रहे।

धोखाधड़ी में और निवेश करने के लिए मजबूर किया
ठगों ने श्रीकांत को यह भरोसा दिलाया कि अधिक निवेश करने पर वे आसानी से पूरी राशि निकाल सकेंगे। इस झांसे में आकर श्रीकांत ने धीरे-धीरे 34.47 लाख रुपये तक निवेश कर दिए, लेकिन बदले में उन्हें केवल 6,100 रुपये ही वापस मिले। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।

Whatsapp Channel Join

साइबर सेल सक्रिय, आरोपियों की तलाश जारी
सेंट्रल साइबर थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि श्रीकांत ने 31 जनवरी को लिखित शिकायत दी, और इससे पहले उन्होंने ऑनलाइन 1930 पर भी शिकायत की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल को सक्रिय कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read More News…..