जुआ खेलने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ने दबोचा, ₹143200 बरामद

फरीदाबाद

फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी श्यामवीर की टीम ने जुआ खेलने वाले 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में सोहन, गौरव, भारत, कृष्ण, सुभाष, दीपक, गौरव, जितेंद्र, अंकुश, देवेंद्र, दिनेश, सुरेश उर्फ सुरेंदर, कन्हैया, दिलबाग, दिनेश, करण, योगेश, शेखर, अर्जुन, पुष्पेंद्र, प्रदीप, नरेंद्र, हरीश, धर्मेंद्र, दीपक,विशाल, अंकित, दीपक, सैफ अली, हेमराज, वाशिम, रहिरा, राजीव, संदीप, दिनेश और रजत का नाम शामिल है।

यह सभी आरोपी फरीदाबाद के ऐरिया के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को HOTEL MOONLITE E1/71,YMCA ROAD SECTOR 11 फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपियों से मौके पर 1,43,200 रूपये व 18 जोडी ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 8 में जुआ खेलने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।