Haryana के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-11 स्थित एक रेस्तरां में मिल्क बादाम की बोतल में मरी हुई छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत वहां मौजूद स्टाफ से की, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर खरीदार ने बोतल से मरी हुई छिपकली निकालने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक 21 सितंबर को ग्राहक ने मिलन स्वीट्स रेस्तरां से 60 रुपये का बोतल खरीदी। इसे पीने के बाद बोतल में मरी हुई छिपकली देखकर वह दंग रह गया। ग्राहक ने बताया कि मिलन रेस्तरां की ब्रांच हर सेक्टर में है। जहां हजारों लोग खाने की अच्छी क्वॉलिटी मिलने के विश्वास के साथ जाते हैं। इतने बड़े रेस्टोरेंट में खाने और पीने की चीज में मरी हुई छिपकली निकलेगी, तो यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नही है।
रेस्टोरेंट के मैनेजर ने दी सफाई
रेस्टोरेंट के मैनेजर ने बताया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ग्राहक एक बोतल लेकर गया था और उसके बाद 2 घंटे बाद आकर छिपकली दिखने लगा, अगर उसे ऐसा कुछ बोतल में दिखा तो उसे खोलना नहीं चाहिए था। उसे हमारे पास लेकर आता। ग्राहक के खुली हुई बोतल पर कोई विश्वास नहीं कर सकता यह एक बदनाम करने की कोशिश है।







