दिनदहाड़े लुटेरे ने 80 वर्षीय महिला को बेहोश कर उड़ाए 5 लाख

फरीदाबाद

एनआइटी पांच नंबर जी-ब्लाक के मकान नंबर पांच में दिन-दहाड़े लुटेरे ने 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बेहोश कर पांच लाख पांच हजार रुपये चोरी कर ले गए। घटना मंगलवार शाम पौने पांच से साढ़े पांच बजे के बीच की है।

सूचना मिलने पर एनआइटी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। अब पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी देते हुए बब्बू सिंह की भांखरी ने बताया कि मेरी औद्योगिक क्षेत्र में शीट-मेटल की फैक्ट्री है। उनकी पत्नी गुरमीत कौर रोज शाम को पांच से छह बजे के बीच में योग करने जाती हैं, बच्चे ट्यूशन चले जाते हैं। इस दौरान घर पर बुजुर्ग माता गुरदीप कौर रहती हैं।

Whatsapp Channel Join

मंगलवार को गुरमीत को बाजार से घरेलू सामान लाना था, इसलिए योग करने नहीं गई। पौने पांच बजे गुरमीत बाजार गईं और जब साढ़े पांच बजे वापस घर पहुंची, तो उन्हें वारदात की जानकारी मिली। अलमारी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा हुआ था, जांच की तो अंदर से रुपये गायब थे।

गुरमीत की सास अपने कमरे में लेटी हुई थीं। उनके हाथ पर अंगूठे के पास निशान मिले। जैसे किसी ने बेहोश करने के लिए कोई इंजेक्शन लगाया हो। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता। किसी को आते-जाते नहीं देखा। केवल अहसास हुआ कि कोई आया है।