जेजेपी ने बाढ़ के चलते बदली 30 जुलाई को होने वाली लोकसभा रैली की तारीख

फरीदाबाद

जननायक जनता पार्टी ने 30 जुलाई को लोकसभा क्षेत्र मोहना में होने वाली रैली की तारीख बदल दी है। जेजेपी ने फरीदाबाद और पलवल जिले के कई गांवों में आई बाढ़ और दोबारा से यमुना नदी के बढ़े जलस्तर  के चलते यह फैसला लिया है। अब 20 अगस्त को फरीदाबाद लोकसभा की रैली उसी स्थल पृथला विधानसभा के गांव मोहना में ही होगी।

यह निर्णय आज जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश सरदार निशान सिंह ने फरीदाबाद लोकसभा की जेजेपी कार्यकारिणी और अन्य वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करके लिया।

क्षेत्र में बाढ़ के हालातों को देखते हुए टली रैली

Whatsapp Channel Join

पूर्व मंत्री हर्ष चौधरी ने बताया कि जेजेपी ने मिशन-2024 के तहत सभी लोकसभा क्षेत्रों में रैली करने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत पार्टी द्वारा सोनीपत लोकसभा की रैली हो चुकी है और 30 जुलाई को फरीदाबाद लोकसभा की रैली होनी थी लेकिन क्षेत्र में बाढ़ के हालातों को देखते हुए पार्टी ने रैली की तारीख बदलने का फैसला लिया है।

20 अगस्त को होगी रैली

जिला अध्यक्ष कृष्ण जाखड़ ने बताया कि रैली स्थल गांव मोहना और उसके आसपास के कई गांव और फरीदाबाद लोकसभा में पड़ने वाले जिला पलवल भी बाढ़ से प्रभावित हैं। ऐसे में जेजेपी द्वारा 30 जुलाई को रैली करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि दोबारा से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फिर से पानी पहुंचा है।

ऐसे में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता अभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे हुए है और हालात सामान्य करने में लगे हुए है। प्रदेश प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज ने कहा कि अगले माह हालात पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगे और 20 अगस्त को पार्टी फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की रैली करेगी।