मेवात के नूंह में हिंसा मामले में स्थिति को नियंत्रण में रखने के बाद फरीदाबाद पुलिस प्रशासन ने भी क्षेत्र में पैदल गश्त बढ़ा दी है। फरीदाबाद में दंगों व हंगामे जैसी स्थिति से बचने के लिए 4019 जवानों की तैनाती कर दी गई है।
फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त का कहना है कि नूंह हिंसा मामले में गुरुग्राम, मेवात, रेवाड़ी, पलवल व फरीदाबाद में धारा 144 लगाने के बाद फरीदाबाद में गश्त के लिए 4019 जवानों को तैनात किया गया है। इन जवानों के साथ खूफिया विभाग के अधिकारी भी विभिन्न जगहों का निरीक्षण कर रहे हैं।
पुलिस को करें सतर्क
पुलिस आयुक्त का कहना है कि अगर किसी भी नागरिक को कहीं झगड़े, दंगे या हंगामा होने की स्थिति दिखे तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। पुलिस भी जिन स्थानों पर हंगामे की आशंका है, उन जगहों पर शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
भड़काऊ भाषण व पोस्ट वायरल करने पर होगी कार्यवाही
पुलिस आयुक्त ने कहा कि नूंह हिंसा मामले को लेकर भड़काऊ भाषण व पोस्ट वायरल करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। फरीदाबाद सहित चार जिलों में प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। फरीदाबाद में धारा 144 लागू करने के साथ ही शिक्षण संस्थानों को बंद करवा दिया गया है। फरीदाबाद सहित 5 जिलों में बुधवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर
फरीदाबाद व बल्लभगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस गश्त करने के साथ चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस ने कलंदर कॉलोनी में पैदल गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एएसआई भूपेंद्र ने बताया कि यदि कोई भी व्यकित हंगामा करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हर स्थिति से निपटने को तैयार : एसीपी
बल्लभगढ के एसीपी मुनीष सहगल ने कहा कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जिस जगह से भी हंगामें की सूचनाएं प्राप्त हो रही है, वहां पर तुरंत प्रभाव से टीमों को भेजा जा रहा है। उन्होंने लोगों से आहान किया कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।