Faridabaad में टला बड़ा रेल हादसा, लोको पायलट की सूझबूझ से बची बड़ी दुर्घटना

Faridabaad में टला बड़ा रेल हादसा, लोको पायलट की सूझबूझ से बची बड़ी दुर्घटना

फरीदाबाद

मुंबई से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस Faridabaad में एक बड़े रेल हादसे से बच गई। यह घटना मेवला महाराजपुर अंडरपास के पास हुई, जहां कंटेनर के फंसने के कारण डाउन लाइन पूरी तरह से बेंड हो गई थी।

रात करीब 2:30 बजे देहरादून एक्सप्रेस नई दिल्ली की ओर जा रही थी। लोको पायलट ने जब ट्रैक को देखा तो उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक लिया। अगर ट्रेन रेलवे ट्रैक से बाहर निकल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

लोको पायलट ने तत्काल घटना की सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी, जिनके द्वारा मौके पर पहुंच कर ट्रेन को धीमी रफ्तार से पास कराया गया। इसके बाद ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया गया।

रात 3:00 बजे से बंद ट्रैक को सुबह करीब 8:30 बजे बहाल किया जा सका। ट्रैक को हुए नुकसान के कारण दिल्ली की ओर जाने वाली एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। इन ट्रेनों को फोर्थ लाइन से कौशन मेसेज (स्पीड ब्रेकर) के जरिए निकाला गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यदि लोको पायलट ने समय रहते ट्रैक को नहीं देखा होता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Read More News…..