श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और आनंद ग्रुप के बीच हुआ एमओयू, 30 कर्मी नौकरी के साथ-साथ करेंगे बीटेक की पढ़ाई

फरीदाबाद

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और आनंद ग्रुप ने एक ऐतिहासिक पहल की है जिसमें ये 30 वर्किंग प्रोफेशनल को नौकरी के साथ-साथ बीटेक की पढ़ाई भी करवाएगें। दोनों ने इस संबंध में एक अत्यंत महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया है।

इस एमओयू के अवसर पर तकनीकी शिक्षा, उद्योग और वाणिज्य विभाग के अलावा मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू और आनंद ग्रुप के प्रेजिडेंट महेंद्र गोयल की उपस्थिति रहे।

विश्वविद्यालय की तरफ से कुलसचिव प्रो.ज्योति राणा और आनंद ग्रुप की तरफ से सीनियर वाइस प्रेजिडेंट हेड पंकज शर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

Whatsapp Channel Join

मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने यह ऐतिहासिक पहल की है। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हो रहे हैं। इसमें श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय एक अग्रदूत के रूप में भूमिका निभा रहा है।

आनंद ग्रुप के वर्किंग प्रोफेशनल के लिए यह कोर्स डिजाइन करना इतना आसान काम नहीं था, लेकिन श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने अपने अथक प्रयासों से इसे संभव बनाया है। यह सब राष्ट्रीय शिक्षा नीति की देन है।