Faridabad के सर्वोदय अस्पताल(Hospital) पर फिर से आरोप लग रहे हैं। नगर निगम(Municipal Corporation) के जेई(JE) योगेश के इलाज में परिजन(Family) लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। उनके परिजनों ने कहा कि जेई योगेश की मौत अस्पताल(Hospital) की लापरवाही के कारण हुई है। योगेश की मौत के बाद भी उनके शव को उनके परिजनों को बहुत देर तक नहीं सौंपा गया।
बताया जा रहा है कि योगेश और उनके परिवार श्रीबालाजी के दर्शन करने जा रहे थे, लेकिन उनकी गाड़ी राजस्थान के दौसा में एक हादसे में प्रभावित हो गई। उन्हें घायली के बावजूद उन्हें घर ले जाया गया, लेकिन जब स्थिति खराब हुई तो उन्हें सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से योगेश की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अगर उनका इलाज समय पर होता तो वह शायद अब भी जीते होते। जेई योगेश का जन्मदिन भी उसी दिन था, जिस दिन उनकी मौत हुई।
उन्होंने अपने परिवार के साथ श्रीबालाजी के दर्शन करने की योजना बनाई थी। लेकिन हादसे में उनकी मौत हो गई। अभियंता ओमवीर ने कहा कि अस्पताल में योगेश का इलाज समय पर नहीं हुआ, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। सेक्टर-8 चौकी के एसआई मनोज ने भी इस मामले की जांच का आश्वासन दिया है।