Arrest

Faridabaad में हत्या का खुलासा: अवैध संबंध के शक में दोस्त निकला हत्यारा

फरीदाबाद

Faridabaad में एक हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। आदर्श नगर क्षेत्र में 16 दिसंबर को लापता हुए दीपक की लाश 8 जनवरी को आशियाना फ्लैट के झाड़ियों से बरामद हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्यारोपी ने दीपक की हत्या अपने अवैध संबंध के शक के कारण की थी।

हत्यारोपी को पत्नी के अवैध संबंध का था शक

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने जांच के दौरान मृतक के दोस्त करण को गिरफ्तार किया। करण को दीपक की पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था, जिसके चलते उसने हत्या की योजना बनाई।

गुमशुदगी की रिपोर्ट और पुलिस की कार्रवाई

दीपक के भाई दिलीप ने 17 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि दीपक 16 दिसंबर को घर से बाहर जाने की बात कहकर निकला था और फिर वापस नहीं लौटा।

मामले की गंभीरता और सांप्रदायिक तनाव से बचाव

इस मामले में जांच के दौरान दिलीप ने इलाके के 14 मुस्लिम लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने जल्द ही हत्यारोपी का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस की सख्त कार्रवाई से सांप्रदायिक तनाव की स्थिति टल गई।

हत्यारोपी ने नशे में मारने की बनाई थी योजना

पुलिस ने बताया कि आरोपी करण और मृतक दीपक अच्छे दोस्त थे। करण की दो पत्नियां थीं और दीपक का, आरोपी की पहली पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। दोनों के बीच पहले भी कहासुनी हो चुकी थी। आरोपी ने दीपक को शराब पिलाकर नशे में मारने का प्लान बनाया और फिर सिर में चोट मारकर, मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दीपक की लाश झाड़ियों में फेंक दी।

पूछताछ और रिमांड

पुलिस ने आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हत्या के कारणों का पता चल सके।

Read More News…..