पड़ोसियों ने तलवार घोपकर की होमगार्ड की हत्या, एक आरोपी काबू

फरीदाबाद

दिल्ली में होमगार्ड कार्यरत गांव गढ़ खेड़ा निवासी धर्मपाल की पड़ोसियों द्वारा तलवार मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए एक आरोपी को काबू किया और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

जानकारी अनुसार 50 वर्षीय धर्मपाल गांव गढ़ खेड़ा का रहने वाला है और दिल्ली में होमगार्ड की नौकरी करता है। अपने घर पर बाथरूम की वेस्टीज के लिए गड्ढा खुदवा रहा था। निर्माण कार्य मटेरियल क्रेशर-सीमेंट गली में रखे थे। जिस पर आरोपियों द्वारा पानी डाल दिया गया था। धर्मपाल द्वारा मना करने पर सुनील ने तलवार मारकर उसकी हत्या कर दी।

40ad16a7 f53a 47a1 858f 71752709d1f1

वहीं भतीजे अमित की शिकायत पर धर्मपाल की हत्या का मुकदमा आरोपी अजय और सुनील के खिलाफ थाना छायंसा में दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर रात के समय थाना छायंसा एसएचओ सुरेंद्र, एसीपी तिगांव राजेश लोहान, एसीपी क्राईम अमन यादव और क्राईम ब्रांच के अन्य कर्मी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं मृतक धर्मपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल ले जाया गया।

Whatsapp Channel Join