हरियाणा के Faridabaad जिले में आयुष हत्याकांड मामले में अपराध शाखा DLF की टीम ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आशीष (24), अतुल (19), और परशुराम (21) शामिल हैं। इन तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तारी बल्लभगढ़ दशहरा ग्राउंड से की गई
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 23 संजय कॉलोनी के सत्यनारायण की शिकायत पर आयुष (18) की हत्या का मामला 7 जनवरी को थाना मुजेसर में दर्ज किया गया था। आरोपियों की पहचान आशीष (गांव रामदासपुर, जिला जोनपुर, उत्तर प्रदेश), अतुल (गांव कुछमुचपुरा, जिला जोनपुर, उत्तर प्रदेश), और परशुराम (जिला सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। सभी वर्तमान में सुरुर पुर एरिया में रह रहे थे। तीनों आरोपियों को पुलिस ने बल्लभगढ़ स्थित दशहरा ग्राउंड से गिरफ्तार किया।
एक ही कंपनी में काम करते थे आरोपी और पीड़ित
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों और पीड़ित आयुष के साथियों ने एक ही कंपनी में काम किया था। आरोपियों का कहना था कि 6 जनवरी को कंपनी में उनके साथी वरुण के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर वरुण को सबक सिखाने का प्लान बनाया और कंपनी से छुट्टी के बाद रास्ते में उसे घेर लिया। इस दौरान हुई झगड़े में आयुष को गंभीर चोटें आईं, जिनकी वजह से उसकी मौत हो गई।
आरोपियों का पुलिस रिमांड
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया है, जहां उनसे और पूछताछ की जाएगी।