Faridabad के वार्ड-25 में 11 मई को भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की चुनावी सभा हुई थी। सभा का आयोजन निवर्तमान पार्षद रवि भड़ाना व अन्य कई पार्षदों ने मिलकर किया था। सभा में कृष्णपाल गुर्जर के आने से पहले तक डांस का प्रोग्राम चला, ताकि लोगों को जोड़े रखा जा सके। इस दौरान एक महिला डांसर फिल्मी गानों व हरियाणवी गीतों पर डांस करते हुए अश्लील लटके झटके दिखाती हैं। सभा में मौजूद लोग इसका जमकर आनंद लेते हैं।
सभा में मंच पर महिला डांसर के पीछे भाजपा के कई नेता बैठे दिखाई देते हैं। उनके गले में भाजपा का पटका भी डला हुआ है। वे महिला के डांस को देख कर कई बार अपना मुंह छिपाते हुए वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहे हैं। अश्लील डांस का ये वीडियो फरीदाबाद में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस प्रकार की चुनावी सभा की निंदा कर रहे हैं।
बीजेपी से लोगों का मोह भंग हो चुका है- नीरज शर्मा
कांग्रेस ने भाजपा के चुनावी प्रोग्राम में महिला डांस के इस वीडियो को हाथों हाथ लिया है। एनआईटी 86 से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर को सुनने के लिए भीड़ इकट्ठा नहीं हो रही है। इसके चलते भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनसभा के आयोजकों को अश्लील डांस का सहारा लेना पड़ रहा है। कृष्ण पाल गुर्जर से, बल्कि बीजेपी से लोगों का मोह भंग हो चुका है।
वहीं कांग्रेस नेता नितिन सिंगला ने कहा कि भाजपा से जुड़े लोगों का यही असली चरित्र है। बीजेपी जहां बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर युवतियों से सरेआम अपने कार्यक्रम में अश्लील डांस कराती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले में कड़ा से कड़ा संज्ञान लेना चाहिए।