Haryana के फरीदाबाद में पानी के टैंकर में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। दरअसल नगर निगम द्वारा सड़को पर पानी के छिड़काव के लिए इस टैंकर का इस्तेमाल किया जाता है।
सूत्रों के आधार पर यह मामला सेक्टर 12 खेल परिसर में “रन फॉर यूनिटी” दौड़ कार्यक्रम के दौरान सामने आया। टैंकर ड्राइवर जब पानी भरने के लिए बड़ौली गांव के ट्यूबवेल पर पहुंचा, तब उसने पानी के पाइप में एक चुन्नी फंसी हुई देखी। टैंकर पर चढ़कर देखने पर उसे अंदर महिला की डेडबॉडी दिखाई दी। ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ड्राइवर और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। महिला की पहचान के लिए पुलिस जांच कर रही है।