हरियाणा के Faridabad पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना एसजीएम नगर प्रभारी सुनिल की टीम ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साजिद अली (30) है। आरोपी गांव खानपुर लखी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पीडिता ने 28 फरवरी को शिकायत दी थी।
पीडिता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी के साथ उसकी जान पहचान फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2017 को हुई थी। आरोपी ने पीडिता को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म की वारादात को अन्जाम दिया। अब पीडिता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी आनाकानी करने लगा। दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई। पुलिस टीम ASI अंजू, ASI राकेश कुमार व HC विनोद कुमार ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर दलपतपुर मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मेडिकल चलाने का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।