धार्मिक स्थलों पर हमला करने वाले उपद्रवियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, आरोपियों को दिलवाई जाएगी सख्त सजा

फरीदाबाद बड़ी ख़बर

नूंह में भड़की हिंसा की आग फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भी पहुंच गई है। बीती रात धार्मिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था। आज पुलिस ने उपद्रवियों पर अपना शिकंजा कसा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पलवल जिले के असावटी गांव के रहने वाले रवि और प्रवेश के रूप में हुई है।

सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

आरोपियों के खिलाफ धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने, हिंसा भड़काने, अवैध हथियार अधिनियम, षड्यंत्र, सरकारी आदेशों की अवहेलना करने को लेकर कई धाराओं के तहत 4 नामजद आरोपियों औऱ अन्य के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में उदयपाल सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा इस प्रकार के अपराध को चिन्हित अपराध की श्रेणी में रखा गया है, जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करके आरोपियों को चंद महीनों के अंदर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। हिंसा करके उपद्रव मचाने के मामले में आरोपियों को 14 साल की सजा का प्रावधान है।

पुलिस की फुर्ती से टला बड़ा हादसा, 2 आरोपियों को किया काबू

रात करीब 12 बजे उपनिरिक्षक उदयपाल अपनी टीम के साथ ऐरिया के धार्मिक स्थलों के आस पास एरिया में गश्त कर रहे थे तभी सूचना मिली की सीकरी और कैली गांव में धार्मिक स्थल पर कुछ असामाजिक तत्व हमला करके हिंसा भड़काने की फिराक में हैं। पुलिस को सूचना मिली कि उपद्रवियों के पास पेट्रोल से भरी बोतल है किसी धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पुलिस टीम ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।  

सूचना मिलते ही डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान, एसीपी मुजेसर सुधीर तनेजा, क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख आरोपी तितर-बितर हो गए और अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से मिले हथियार

आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, तलवार, कुछ पेट्रोल से भरी और खाली बोतल बरामद हुई। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि किसी प्रकार के भड़काऊ भाषण और बयानबाजी में आकर हिंसा फैलाने की कोशिश ना करें। अन्यथा उनके खिलाफ भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *