FARIDABAD NEWS

Faridabad में एम्बुलेंस नहीं मिलने की वजह से गर्भवती महिला ने ऑटो में दिया बच्चें को जन्म

फरीदाबाद

Faridabad के नागरिक अस्पताल में एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल चल रही है। जिसके चलते आम जिंदगियां खतरें में पड़ गई है। फरीदाबाद में एंबुलेस नहीं मिलने की वजह से गर्भवती महिला ने ऑटो में बच्चे को जन्म दिया।

मिली जानकारी के आधार पर फरीदाबाद की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला अपनी डिलवरी के लिए फरीदाबाद के एक अस्पताल में गई थी। महिला की तबीयत खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे प्लेटलेट्स की कमी बताकर दिल्ली रेफर कर दिया था, लेकिन एनएचएम के ड्राइवर की हड़ताल के चलते उन्हें एम्बुलेंस नहीं मिली। जिसकी वजह से परिवार वालों ने महिला को दिल्ली ले जाने के लिए ऑटो में बैठाया तो कुछ देर बाद ऑटो में ही महिला की डिलीवरी हो गई।

बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया

महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। एम्बुलेंस न मिलने की वजह से उन्होंने दिल्ली जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा बुक किया। उन्होंने अपनी पत्नी को ऑटो में बैठाया तो उसकी ऑटो में ही डिलीवरी हो गई। डिलीवरी की सूचना मिलने के बाद वहां के डॉक्टरों और स्टाफ के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। बच्चा और मां दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *