सेक्टर 21ए शांति निकेतन स्कूल के सामने कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ है। स्कूल के छात्र बदबू और मक्खियों के बीच पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं। बच्चे हाथों में स्लोगन लेकर सड़कों पर विरोध प्रर्दशन करने के लिए उतरे हैं। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द कूड़े को स्कूल के आगे से हटाया जाए।
आवारा पशुओं का अड्डा बना स्कूल का गेटआवारा पशुओं का अड्डा बना स्कूल का गेट
यह नजारा स्मार्ट सिटी फरीदाबाद सेक्टर 21ए का है। पहले यह बाईपास रास्ता हुआ करता था लेकिन फिलहाल अब डंपिंग यार्ड में बदल चुका है। सेक्टर का सारा कूड़ा कचरा यहीं पर लाकर डाला जाता है और आवारा पशुओं का अड्डा बना हुआ है। जिसके कारण आने जाने वाले और स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सेक्टर 21 के शांति निकेतन स्कूल के सामने लगा कूड़े का ढेर, बदबू और मक्खियों के बीच स्कूल के छात्र पढ़ने को मजबूर है। आज स्कूल के बच्चे हाथों में स्लोगन सड़कों पर उतर आए और सरकार, विधायक र कमिश्नर से इसे हटाने की मांग कर रहे हैं।