हरियाणा के फरिदाबाद में कुछ अज्ञात लोगों ने फरीदाबाद की दो दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। जहां पहला मामला फरीदाबाद की ओल्ड प्रेस कॉलोनी का है जहां एक जूस की दुकान में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। पीड़ितों का आरोप है कि तोड़फोड़ करने आए युवक धर्म विशेष के नारे लगा रहे थे।
वहीं दूसरा मामला जवाहर कॉलोनी केएल मेहता स्कूल के पास अदलखा चौक की है जहां कुछ अज्ञात लोगों ने नाई की दुकान पर तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने छानबीन करना शुरु कर दिया है।