Faridabad के थाना पल्ला इलाके में पत्नी से विवाद के बाद महिला के मायके वालों ने दामाद संतोष का अपहरण कर लिया। 19 मार्च को संतोष की पत्नी नीलम और उसके परिवार ने उसे मारपीट कर जबरन गाड़ी में डाल लिया और दिल्ली के बिजवासन ले गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष को बिजवासन से छुड़ा लिया।
क्या था मामला?
संतोष, जो फल-फ्रूट की रेहड़ी लगाकर अपना परिवार चला रहा था, की शादी 2021 में नीलम से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद जारी था। ढाई साल पहले नीलम ने संतोष की मां और बहन के साथ मारपीट की थी, जिसका मेडिकल और पुलिस केस भी दर्ज हुआ था। 19 मार्च को नीलम, उसकी मां महारानी, बहन भावना और पांच अन्य लोग संतोष के दुकान पर पहुंचे और उसे बुरी तरह से पीटते हुए, जबरन गाड़ी में डालकर ले गए।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संतोष को बिजवासन से बरामद किया। संतोष के शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई थीं, जिनका प्राथमिक इलाज कर उसे उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया। संतोष का परिवार दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है, और वह फरीदाबाद में रहते हुए अपनी रेहड़ी चला रहे थे।
एफआईआर दर्ज
संतोष के पिता राधेश्याम की शिकायत पर थाना पल्ला पुलिस ने संतोष की पत्नी नीलम, उसकी सास महारानी, साली भावना और अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।