Tension in Bittu Bajrangi's saffron rally

Faridabad में Bittu Bajrangi की भगवा रैली में तनातनी, हाथ में Weapons लेकर नारेबाजी कर Two Groups हुए आमने-सामने

फरीदाबाद

Faridabad के हार्डवेयर चौक(Hardware Chowk) में रविवार को दो युवा समूहों के बीच झगड़ा हो गया। एक ओर हिंदू कार्यकर्ताओं ने Bittu Bajrangi के नेतृत्व में भगवा रैली निकाली, वहीं दूसरी ओर अंबेडकर जयंती मनाने वाले दलित समुदाय के लोग थे। इस झगड़े में Two Groups नारेबाजी और हाथ में हथियार(Weapons) लेकर आमने-सामने हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों समूहों को अलग किया।

बता दें कि नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के नेतृत्व में रविवार को एक भगवा रैली का आयोजन किया गया था। यह रैली दशहरा ग्राउंड से शुरू हुई और हार्डवेयर चौक की ओर जा रही थी। जब रैली हार्डवेयर चौक पर पहुंची, तो वहां पहले से ही अंबेडकर जयंती मनाने वाले दलित समुदाय के लोग मौजूद थे। दलित समुदाय के लोगों ने रैली में शामिल हिंदू कार्यकर्ताओं को देखकर जय भीम के नारे लगाए। जिससे दोनों ओर संघर्ष शुरू हो गया और कुछ लोग हाथों में हथियारों का प्रदर्शन करने लगे।

वहीं जब संघर्ष बढ़ता हुआ दिखाई दिया, तो पुलिस ने तुरंत कदम उठाया। पुलिस ने दोनों समूहों के लोगों को अलग कर दिया। भगवा रैली के दौरान फरीदाबाद पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में थी और रैली के साथ ही चल रही थी। वहां से रैली को निकाल कर तनावपूर्ण माहौल को शांत किया गया।

Whatsapp Channel Join