स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारी आपस में भिड़े, कैंची से किया हमला

फरीदाबाद

दयालपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 2 सरकारी कर्मचारी आपस में भिड़ गए। एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी पर कैंची से हमला कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

बल्लभगढ़ के निकटवर्ती गांव दयालपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 2 सरकारी कर्मचारियों में पेड़ न काटने को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में माली का काम करने वाले कर्मचारी के हाथ में मौजूद कैंची से दूसरा कर्मचारी का हाथ बुरी तरह घायल हो गया।

घटना के बाद घायल को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया। एमरजैंसी वार्ड के डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार दे दिया है। साथ ही साथ मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को देने के लिए मामले की एमएलआर भी तैयार कर दी गई है।

Whatsapp Channel Join

सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि झगड़े में शामिल दोनों ही सरकारी कर्मचारी हैं और उन्होंने अब मामले की सूचना पुलिस को देने के लिए एमएलआर तैयार कर दी है। ताकि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।