वाहन चोरी करने वाले आरोपी को Crime Branch बदरपुर बॉर्डर की टीम ने ऑटो सहित किया गिरफ्तार

फरीदाबाद

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार 20 वर्षीय आरोपी का नाम शकील अहमद है। आरोपी फरीदाबाद के गांव खोरी का रहने वाला है। आरोपी ऑटो ड्राइवर का काम करता है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने ऑटो को पल्ला के सूर्य विहार से चोरी किया था, जिससे आरोपी बेचने की फिराक में था।

आरोपी पहले भी ऑटो चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जिसमें आरोपी अभी 2 अगस्त को जेल से आया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Whatsapp Channel Join